अमेजन ने लॉन्च किया कस्टमाइज फीचर

नोएडा। अमेजन इंडिया ने अपना पहला फ्री सेल्फ सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर कस्टमाइज योर प्रोडक्ट को पेश किया है। यह फीचर 76 विभिन्न कैटेगरी के 10,000 से अधिक प्रोडक्ट के विशाल कलेक्शन के साथ उपलब्ध हो गया है। यह बेहतरीन फीचर ग्राहकों को बेहद सुविधाजनक तरीके से कस्टमाइजेशन का अनुभव प्रदान करती है। यहां ग्राहकों को विजुअल डिजाइन टूल्स की मदद से प्रोडक्ट पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा मिलती है, साथ ही ग्राहक इंटरैक्टिव प्रोडक्ट प्रिव्यू विकल्प के साथ रियल टाइम में फाइनल कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट को आसानी से देख भी सकते हैं। यह फीचर ग्राहकों को विंडो ब्लाइंड्स, कंबल, होम डेकोर, वॉल आर्ट, साइनेज, फर्नीचर, एनग्रेव्ड पैन, नैकलेस, पानी की बोतल, मग, कपड़े, ज्वैलरी ऑर्गेनाइजर, गोल्फ क्लब, फोन कवर, नोटबुक सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों को अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार पर्सनलाइज करने में मदद करता है।

अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, कंज्यूमर बिजनेस, मनीष तिवारी ने कहा एक ग्राहक-केंद्रित बाजार के रूप में हमारा प्रयास विभिन्न इनोवेशन अपनाते हुए ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है वे ग्राहक जो अपने लिए यादगार प्रोडक्ट तैयार करना चाहते हैं या फिर अपनी जरूरत के अनुरूप प्रोडक्ट तैयार करना चाहते हैं उनके लिए हमारे सेलर्स अब अमेजन में 10 हजार से अधिक उत्पादों पर कस्टमाइजेशन की सुविधा प्रदान करते हैं पर्सनलाइज्ड प्रोडक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए, हम अमेजन इंडिया में जल्द ही उत्पादों के अधिक से अधिक विकल्प पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts