मोहनलाल के साथ काम करने को उत्साहित हैं एकता कपूर
मुंबई। फिल्म 'वृषभ' बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इससे भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड की सबसे सफल निर्माताओं में से एक एकता कपूर भी जुड़ गई हैं। इस मूवी में मेगास्टार मोहनलाल नजर आने वाले हैं। वहीं, अब एकता कपूर ने खुद पोस्ट कर फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट साझा किया है। साथ ही फिल्म की साझेदारी पर खुशी जाहिर करती नजर आई हैं।मेगास्टार मोहनलाल की यह पैन इंडिया फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स इस परियोजना पर कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियो के साथ मिलकर काम कर रही है। इसी कड़ी में एकता ने पोस्ट कर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। साथ ही मोहनलाल के साथ काम करने के लिए उत्साहित नजर आई हैं।
एकता कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता जितेंद्र और मोहनलाल के साथ एक तस्वीर साझा की है। वहीं, इसके कैप्शन में फिल्ममेकर ने लिखा है, 'लीजेंड और जीनियस के साथ पोज देते हुए। जय माता दी। बेहतरीन एक्टर मोहनलाल के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेगास्टार मोहनलाल स्टारर पैन इंडिया द्विभाषी तेलुगु-मलयालम फिल्म वृषभ के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स ने कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है।'
वृषभ की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment