भारत की सड़कों पर अपना जलवा दिखाने आ गई है किआ सेल्टोस
मेरठ : भारत की मशहूर प्रीमियम कार निर्माता किआ ने अपनी लेटेस्ट इनोवेशन न्यू सेल्टोस के बहुप्रतीक्षित लॉन्च के साथ प्रीमियम आरवी सेगमेंट का विस्तार करने की पूरी तैयारी कर ली है हमेशा कुछ नया आजमाने और करने की सोच रखने वाले नए जमाने के कस्टमर्स के लिए डिजाइन की गई न्यू सेल्टोस एक पावर पैक स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग अनुभव देती है और इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर लाजवाब और बेमिसाल है किआ कॉर्पोरेशन के लिए सेल्टोस सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है दुनिया में बिकने वाली प्रत्येक 10 किआ कारों में से 1 नाम सेल्टोस का है नई सेल्टोस मिड-एसयूवी सेगमेंट को अपने सेगमेंट में बेस्ट फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ पेश करेगी वर्तमान में किआ इंडिया की कुल बिक्री में सेल्टोस ब्रांड की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है।
किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा सेल्टोस के साथ हमने भारत में कदम रखा था और तब से किआ इंडिया और सेल्टोस की जर्नी लगभग एक जैसी रही है हमारी नई सेल्टोस में एक सेगमेंट डिसरप्टर और एक सेगमेंट विनर है और यह प्रीमियम आरवी मार्केट की अगुवाई करने के लिए ब्रांड सेल्टोस की शानदार विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं यह स्ट्रेटजिक लॉन्च भारत में जल्द ही 10 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य् को पाने में अहम भूमिका निभाएगा हमें लगता है कि मिड-एसयूवी सेगमेंट में विकास की भारी संभावनाएं हैं और नई सेल्टोस इसके प्रीमियम सेगमेंट को आगे बढ़ाएगी नया लुक सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन और सेफ्टी एवं स्मार्ट फीचर्स की होस्ट नई सेल्टोस निश्चित रूप से हमारे नए जमाने के कस्टमर्स के लिए सबसे पसंदीदा ड्राइव बनकर उभरेगी।
इस सफलता से प्रोत्साहित होकर किआ इंडिया ने किआ 2.0 के अंतर्गत एक नई परिवर्तन यात्रा किआ 2.0 का भी अनावरण किया कंपनी ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं जिसमें 10प्रतिशत मार्केट शेयर प्राप्त करना टचप्वाइंट के मौजूदा नेटवर्क को 300़ से दोगुना करके 600़ करना और नए इनोवेटिव प्रोडक्ट की मदद से आरवी लीडरशिप को बढ़ाना शामिल है ये सभी कदम विस्तार ग्राहक संतुष्टि और मार्केट लीडरशिप के प्रति किआ की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
No comments:
Post a Comment