सीएचओ के बाद एएनएम प्रशिक्षण भी हुआ पूरा
- जांच बढ़ाने के लिए शासन से जिले को मिलीं 600 ट्रूनेट चिप
- 17 जुलाई से घर-घर दस्तक अभियान में खोजे जाएंगे क्षय रोगी
हापुड़, 04 जुलाई, 2023। जिले में ब्लॉक वार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के प्रशिक्षण के बाद एएनएम का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया। प्रशिक्षण के दौरान टीबी लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया गया कि लक्षण युक्त हर व्यक्ति का ऑनलाइन पंजीकरण कर टीबी जांच की जानी है। प्रशिक्षण सत्रों में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह और उनकी टीम ने जांच बढ़ाने पर जोर दिया। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया - शासन से जिले को टीबी जांच के लिए प्रयोग होने वाली 600 ट्रूनेट चिप प्राप्त हो गई हैं। इसके साथ ही क्षय रोगियों में मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी का पता लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 150 चिप भी शासन से प्राप्त हुई हैं।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया - सीएचओ और एएनएम प्रशिक्षण का लाभ 17 से 31 जुलाई तक चलने वाले घर-घर दस्तक अभियान और सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (एसीएफ) के दौरान मिलेगा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जुलाई माह के दूसरे पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक देकर टीबी, बुखार और कोविड रोगियों की पहचान करेंगी और साथ ही कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी। जाहिर तौर पर दस्तक अभियान के दौरान टीबी जांच के सैंपल बढ़ेंगे ऐसे में ट्रूनेट मशीनों के सक्रिय होने से जांच रिपोर्ट जल्दी प्राप्त हो पाएंगी।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया - ट्रूनेट चिप प्राप्त होने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़ मुक्तेश्वर और धौलाना के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंभावली और पीपीसी - कोठीगेट, हापुड़ पर स्थापित ट्रूनेट मशीन सक्रिय कर दी गई हैं। इससे जिले में होने वाली टीबी जांच में तेजी आएगी और जिला क्षय रोग केंद्र (डीटीसी) पर स्थापित सीबीनॉट मशीन पर जांच का लोड कम होगा।
No comments:
Post a Comment