दुकानदार की पत्थरों से पीटकर कर हत्या 

 दुकान के बाहर पडा मिला शव 

 परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

मेरठ। मेरठ में क्राईम का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ गया है। बीती रात को थाना दौराला क्षेत्र में दशरथपुर के पास एक दुकानदार की पीट-पीट की हत्या कर दी गयी। उसका शव दुकान के बाहर पडा मिला। परिजनों को जेसे ही रविवार की सुबह जानकारी मिली तो वहां कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को आश्वास दिया कि हत्या के मामले में आरोपियों को जल्द पकडा जाएगा। तब जाकर परिजनो ं का गुस्सा शांत हुआ । पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दियाहै। थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 शावेज पंचर की दुकान चलाता था। यहीं दुकान के पास ही उसकी डेड बॉडी मिली है। शावेज के चाचा फहीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि सुबह दशरथपुर बिजलीघर के कर्मचारी सुधीर कुमार ने बताया कि तुम्हारे भतीजे की दुकान के पास लाश पड़ी है।सूचना पर चाचा शावेज की दुकान के पास पहुंचा तो देखा वहां चारपाई पर उसका शव पड़ा था। चेहरे और सिर पर काफी खून बह रहा था। बॉडी देखकर लग रहा था किसी ने सिर में बल्ली, पत्थर मारकर हत्या कर दी है। चाचा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। शावेज की शादी 6 साल पहले हुई थी। कोई बच्चा नहीं है। शावेज के पिता नहीं हैं। 4 भाई हैं। एक भाई की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। 2 भाई लुधियाना रहते हैं। घर जमीन को लेकर भी किसी की रंजिश नहीं है। वहीं परिजनों ने शव के पास हंगामा कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts