ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर बने  कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन

कुराश एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन 

मेरठ । कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन  ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर  के तेजगढ़ी स्थित कैंप कार्यालय पर की गई। बैठक में लगभग 15 जिलों से आए कुराश खेल से जुड़े कुशल प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

 एसोसिएशन की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन की सर्वसम्मति के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर  को कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का चेयरमैन, डॉ जे वी चिकारा को अध्यक्ष तथा पूनम विश्नोई को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में आने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कुराश के माध्यम से खिलाड़ियों के विकास और उत्तर प्रदेश में कुराश को बढ़ाने के लिए सभी ने दृढ़ संकल्प लिया। डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मिलकर कुराश को सम्पूर्ण भारत में एक नया आयाम देंगे तथा खिलाड़ियों के लिए जो भी संभव होगा हर प्रकार से उनकी मदद की जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे वी चिकारा जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुराश तेजी से बढ़ रहा है। मंत्री जी के आने से इस खेल में और अधिक वृद्धि होगी। आखिर में कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने विभिन्न जिलों से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, सहारनपुर, बागपत, आगरा, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, कानपुर, इलाहबाद एवं अन्य कई जिलों से खेल प्रशिक्षक सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts