वरिष्ठ अधिवक्ता कुँवर जफर अली खां की पुत्रवधू बनीं आईएएस 

मेरठ।  मेरठ के अधिवक्ता कुंवर जफर अली खां की पुत्रवधू आईएएस बन गयी है। वर्तमान में अधिवक्ता की पुत्रवधू अजीजा मध्य प्रदेश में एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ के पद पर तैनात है।अजीजा को प्रोन्नत कर आईएएस अधिकारी के रूप में अवार्ड दिया गया है। पुत्रवधू के आईएएस बनने पर अधिवक्ता के घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर जफर अली खां के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है, जिनमें बड़े पुत्र सरशार जफर जो इटली की कंपनी में चीफ सिक्योरिटी अफसर है, उनकी पत्नी अजीजा जो PCS वर्ष-2002 बैंच की सेकण्ड टॉपर रहीं और वर्तमान में एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ मध्य प्रदेश हैं को प्रोन्नत कर आईएएस अधिकारी के रूप में अवॉर्ड किया गया है। अज़ीज़ा के पिता एसबीआई भोपाल में बैंक मैनेजर थें। अज़ीज़ा की ससुराल में दो देवर जिसमें दानिश चौहान अमेरिका की शिपिंग कंपनी में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर है और दानिश की पत्नी एक न्यूज चैनल में एंकर हैं। दूसरे देवर यासिर चौहान जापान में मरीन सुपरिटेंडेंट हैं तथा यासिर की पत्नी मेडिकल डॉक्टर हैं। यासिर की पूरी फैमिली ब्रिटिश नागरिक हैं। अज़ीज़ा के आईएएस बनने पर न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने जफर अली को मुबारकबाद दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts