थाने से चंद कदम की दूरी ई रिक्शा चालक कर ईंट से कूचलकर हत्या
शराब पीने के बाद दोनों में कहासुनी हुई थी, लोगों ने आरोपी का पकड कर पुलिस को सौंपा
मेरठ। टीपी नगर थाने से 100 मीटर की दूरी पर ई-रिक्शा चालक की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। आरोपी ई-रिक्शा चालक के सिर पर ईट से तब तक प्रहार करता रहा जब तक उसकी मौत नही हो गई। बीच सड़क पर घटना को अंजाम दे रहे आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
घटना देर रात की है। कसेरूखेड़ा निवासी गौरव पासी एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक के साथ पूरी रात शराब पीता रहा। दिन निकलने पर किसी बात को लेकर गौरव का ई-रिक्शा चालक से विवाद हो गया। शराब के नशे में दोनों में हुई कहासुनी के चलते आरोपी गौरव ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दी। उसे बीच सड़क पर ईटों से कूच कर मार दिया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेते हुए ई-रिक्शा चालक के शव को पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी।
टीपीनगर थाना प्रभारी संत शरण का कहना है कि गौरव पासी और ई-रिक्शा चालक में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते गौरव ने ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment