बरगद का पेड बना दुल्हा ,नीम का पेड को बनाया गया दुल्हन 

  अन्य बरात की बग्गी पर निकली अनोखी बारात ,जिसने भी देखा बोला अद्भूत

मेरठ।  अभी तक आपने बारात में लोगों को नाचते हुए देखा होगा। लेकिन मेरठ में मंगलवार को ऐसा अदभूत नजारा देखने को मिला जब वन महोत्सव के तहत वन विभाग के प्रयास से बरगत व नीम के पेड की निकली बारात में सांसद से लेकर एमएलसी ,डीएफओ समेत सभी लोगों ने जमकर डांस किया। बारात शास्त्री नगर के डी ब्लॉक स्थित मंदिर से बकायदा पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुई जो कुटी चौराहे वापस मुढकर मंदिर पर समाप्त हुई। लोगों के यह अनोखी बारात कौतूहत का विषय बना रहा।



 पेड पौधो की बारात शास्त्री नगर के डी ब्लॉक स्थित मंदिर से आरंभ हुई । इससे पूूर्व बरगत व नीम के पेड को दुल्हन की तरह सजाया गया। पेड को बकायदा दुल्हे व दुल्हन की तरह वरमाला पहनाई गयी। बग्धी में रखने के बाद विधिविधान से राज्यसभा सांसद लक्ष्मी कांत वाजपेयी व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने पेडो की पूजा अर्चना की। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , डीएफओ राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा बारात को रवाना किया। बारात के बैड बाजे रहे। सबसे पीछे हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल रहे। बारात में प्रर्यावरण से जुडे लोग भी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त शहर की शहर की बड़ी-बड़ी हस्तियां बारात में शामिल हुई।



देश के कितने हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं से तबाही आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण पर्यावरण में असंतुलन माना जा रहा है। प्रतिदिन हो रहा प्रकृति का दोहन और वृक्षों का कटान भी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। इसी के चलते मेरठ में वन विभाग ने एक अनोखी पहल करते हुए पौधों की बारात निकाली।


 बैंड बाजों के साथ शहर की प्रमुख सड़कों पर बारात को ले जाया गया। बारात में वन विभाग और शहर की एनजीओ सहित मेरठ की प्रमुख हस्ती राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज सहित अन्य हस्तियां मौजूद रही। वहीं बारात में स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन के लोग बाराती बने और बैंड बाजों पर जमकर झूमे।


वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल और वन विभाग अधिकारी ने बारात का तिलक कर बारात को रवाना किया। शहर के लोग बारात में बाराती बनकर बैंड बाजों की धुन पर जमकर झूमे और ठुमके भी लगाए। मेरठ वन विभाग ने पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह अनूठी पहल की है। जिसमें अनोखा कार्यक्रम पौधों की बारात रखा गया है। 18 जुलाई को शास्त्रीनगर से बारात निकाली गई।



वन विभाग के डीएफओ  राजेश कुमार ने बताया कि अभियान को गांव और देहात में भी ले जाया जाएगा। जिसमें किसान और ग्राम प्रधानों की मदद ली जाएगी, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके।

उन्होंने  बताया कि हिस्सा मानते हुए पर्यावरण को बचाने में सहयोग करने की जनता से अपील की गई है।  28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है। अभियान 22 जुलाई से शुरू होगा जिसमें जनपद के सभी विभाग प्रतिभाग करेंगे और अभियान का हिस्सा बनेंगे। सभी को अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण अवश्य करना होगा। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी सभी को दिया जाएगा और मॉनिटरिंग भी समय-समय पर की जाएगी।



सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ शामिल हुए अन्य लोग भी इस पौधों की बारात में जमकर नाचे। इसमें लोगों को व स्कूली बच्चों को पौधे भी बांटे गए। इस दौरान डॉ. सुमित उपाध्याय, हर्ष गोयल, सीमा श्रीवास्तव, ऋचा सिंह, कल्पना पांडे, नरेंद्र राष्ट्रवादी, अज्जू, संदीप गोयल रेवड़ी, सावन कन्नौजिया, गिरीश शुक्ला, आयुष गोयल, पीयूष गोयल, डॉ. मधु वत्स, आलोक सिसौदिया, विपुल सिंघल, ऋषभ गौड़, आरके गोयल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts