पीएमएसएमए दिवस में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली 50 गर्भवती चिन्हित

जनपद में कुल 501 गर्भवती की हुई प्रसव पूर्व जांच

- 261 को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए क्यूआर कोड दिए गए

गाजियाबाद, 18 जुलाई, 2023। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत 16 तारीख हो आयोजन होने वाला पीएमएसएमए दिवस 17 जुलाई को आयोजित किया गया। सोमवार को जनपद स्तरीय चिकित्सालयों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित पीएमएसएमए दिवस के दौरान कुल 501 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया - जांच के दौरान के दौरान जनपद में कुल 50 उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गईं। अब इन्हें चिकित्सकीय प्रबंधन उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - पीएमएसएमए दिवस पर चिकित्सक की देखरेख में गर्भवती की सामान्य जांच के अलावा खानपान को लेकर उनकी काउंसलिंग भी की गई। सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ शिशु के जन्म के लिए गर्भकाल में खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। गर्भवती को हरी सब्जियां और प्रोटीन युक्त भोजन के साथ ही आईएफए (आयरन एंड फोलिक एसिड) की गोलियां नियमित रूप से लेने की सलाह दी गई। गर्भवती को अतिरिक्त आयरन और कैल्शियम की आवश्यकता होती है ताकि हीमोग्लोबिन का स्तर अच्छा बना रहे और प्रसव के दौरान होने वाले रक्तस्राव से हुई खून की कमी की भरपाई की जा सके।

मातृ स्वास्थ्य सलाहकार जितेंद्र राव ने बताया पीएमएसएमए दिवस के मौके पर यूरिन और ब्लड जांच के अलावा अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कुल 261 गर्भवती को क्यूआर कोड भी प्रदान किए गए। यह क्यूआर कोड एक माह के लिए मान्य होंगे। इस अवधि में पैनल में शामिल किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र से गर्भवती अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा प्राप्त कर सकती हैं।


अब हर माह चार दिन होता है पीएमएसएमए दिवस 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अनुराग भारती ने बताया -  मातृत्व स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस है। अब हर माह एकनौ, 16 और 24 तारीख को पीएमएसएमए दिवस का आयोजन किया जाता है। इन तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में आयोजन अगले कार्य दिवस पर होता है। पीएमएसएमए दिवस के दौरान वृहद स्तर पर गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाती है ताकि समय से एचआरपी का चिन्हांकन किया जा सके और समय रहते  चिकित्सकीय प्रबंधन संभव हो। पीएमएसएमए की शुरुआत 2016 में हुई थीउस समय हर माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए दिवस का आयोजन होता था, 2022 में नौ तारीख के अलावा 24 तारीख को भी पीएमएसएमए दिवस का आयोजन किया जाने लगा और अब इसके लिए हर माह के चार दिन नियत कर दिए गए हैंहालांकि सामान्य दिनों में एएनसी सुविधा उपलब्ध रहती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts