ये है कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था !

कचहरी परिसर के अंदर सरेआम युवक की दबंगों ने की पिटाई 

सड़क पर गिरा-गिराकर लात-घूंसों से पीटा, तारीख पर आया था युवक

मेरठ।  मंगलवार को कचहरी परिसर में उस समय हडकंप मच गया जब तारीख पर आये युवक की  कचहरी परिसर में दबंगों ने युवक की सरेआम पिटाई कर दी। दबंगों ने युवक  को सड़क पर गिरा-गिराकर खूब पीटा। तभी आसपास के दुकानदारों और कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह 2 दबंग एक व्यक्ति को सड़क पर गिरा गिराकर पीट रहे हैं।

बताया जा रहा है कि युवक तारीख पर आया था। तभी दूसरा पक्ष जिससे रंजिश चला रही है उसके लोग वहां पर आए और युवक को लात, घूंसों से मारना शुरू कर दिया। तभी वहां कुछ लोग और वकील आ गए। वकीलों ने किसी तरह युवक को बचाया और मामला शांत कराया। बाद में सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले दोनों दबंग पिता, पुत्र हैं। जिन्होंने भरी कचहरी में दूसरे पक्ष के व्यक्ति को मारापीटा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts