कक्षा नौ की छात्रा राधिका पर गिरी बिजली ,हालत गंभीर
हापुड़। बरसात में आसमान से गिरी बिजली से एक नौ साल की छात्रा केा अपने चपेट में ले लिया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को सुबह से हुई बरसात के कारण चारो ओर पानी भर गया। ऊपर से आसमान से गिरी आसमानी बिजली गिरने से श्यामपुर रोड पर बने चार मकानों को बिजली ने अपने चपेटे मैं ले लिया। जिसमें पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा राजीव की लड़की पर छत पर बारिश में नहाते समय बिजली राधिका के शरीर पर पड़ गई। राधिका अपने भाई कार्तिक के साथ बारिश में अपनी छत पर नहा रही थी तो उसी समय राधिका के भाई कार्तिक के अलग हटते ही राधिका पर बिजली पड़ गई। जिसके कपड़े पूरी तरह झूलस गए और राधिका को तुरंत नीचे उतार कर देवनंदनी अस्पताल आई सी यू में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत गंभीर रूप से नाजुक बताई गई। वहीं बिजली के गिरने से पड़ोसियों के पंखे और बिजली के बॉर्ड तक भी फुक गये।
No comments:
Post a Comment