सड़क हादसे में कार सवार मां बेटे की मौत ,पिता घायल
हापुड़ ।थाना सिंभावली क्षेत्र के एनएच 99 पर न्यू बाईपास के पास हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया। गढ से दिल्ली की ओर जा रही कार तेज रफ्तार होने से खंभे में टकरा गया। जिसमें मा-बेटे की मौके पर मौत हो गयी। जबकि कार में सवार पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मुरादाबाद के रहने वाले थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कार से निकल कर अस्पताल पहुंचा। मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मुरादाबाद निवासी दीपक अपनी मॉ मीना व पिता दयाचंद के साथ कार में सवार हो कर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही कार ।थाना सिंभावली क्षेत्र के एनएच 99 पर न्यू बाईपास पहुंची तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गयी। टक्कर इतनी ज्यादा भंयकर थी कार में सवार दीपक व उसकी माता मीना की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा को खोलकर दयाचंद को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मृतकों के शव को किसी तरह कार से निकाला गया। मौके पर मिले मोबाइल से जानकारी उनके परिजनों को दी गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही वहां कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment