अगले साल रिलीज होगी विक्की कौशल-तृप्ति की फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। करण जौहर निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम प्रस्तुत धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता एमी विर्क भी लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं। तृप्ति डिमरी ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इतने अच्छे लोगों के साथ काम करने के अनुभव और प्यार से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। जुनून.. खुशी…हंसी और बहुत सारी भावनाएं 23 फरवरी 2024 को हमारे साथ हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts