विद्युत उपभोक्ता एवं जन-प्रतिनिधि सम्पर्क विशेष अभियान में जन समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण
मेरठ, 31 जुलाई 2023 | विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये 31 जुलाई से 6 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज समस्त अधीक्षण अभियन्ता(वितरण) द्वारा मा० विधायक, मा० सांसद, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर को कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु जनसपंर्क किया गया।
प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) को निर्देश दिये है कि बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के समाधान के लिये अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर, विद्युत समस्याओं के समाधान और विद्युत सुधार पर चर्चा कर उनका मार्ग दर्शन प्राप्त करें जिससे कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव पर विद्युत सुधार के लिये कार्य कराया जा सके।
विशेष अभियान में जनप्रतिनिधियों को वर्तमान में चल रही रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (Reformed Based and result link revamped Distribution sector scheme), बिजनेस प्लान, नगरीय विद्युत व्यवस्था आदि योजनाओं और कार्यों से सम्बन्धित जानकारी दी जाये तथा विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने हेतु विभाग की कार्य योजना के बारे में अवगत कराकर उनका फीडबैक प्राप्त किया जाये एवं विभाग की समस्याओं पर उनका सहयोग प्राप्त किया जाये। यह अभियान अधीक्षण अभियन्ता(वितरण) की देख-रेख में मण्डल स्तर पर चलाया जायेगा एवं अभियान में सभी अधिनस्त अधिकारी अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
No comments:
Post a Comment