पावर हिटर व एनआर ब्रादर्स ने जीते मैच
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे सेकंड लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को दो मैच खेले गए। जिसमें पावर हिटर व एनआर ब्रादर्स ने अपने- अपने मैच जीते ।
प्रथम मैच कैनाराइट्स व पावर हीटर व द्वितीय मैच एन आर ब्रादर व डिफेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, प्रथम मैच में पावर हिटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24. 3 ओवरों में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । संयम शर्मा 46 आशीष कुमार 20 व मदन रावत ने 15 रन बनाए। कैनाराइट्स के गेंदबाज, रजत 4 आमिर दो व कार्तिक विकास नितेश राहुल ने एक-एक विकेट लिया, 158 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैनाराइट्स की टीम 20 .2 ओवरों में मात्र 82 रनों पर सिमट गई । आदित्य 27 धर्मेंद्र 14 व मयंक ने 11 रन बनाए, पावर हीटर के गेंदबाज, दिव्यांश 5 जतिन 3 जावेद आशीष ने एक-एक विकेट लिया , पावर हिटर की टीम ने 25 रनों से मैच को जीता, मैन ऑफ द मैच दिव्यांश बेस्ट बैट्समैन संयम बेस्ट बॉलर रजत व बेस्ट फिल्डर नीतेश को चुना गया, दितीय मैच में डिफेंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन वह गलत साबित हुआ। डिफेंस की टीम 18 ओवरों में टूर्नामेंट का सबसे सस्ता लक्ष्य देकर मात्र 101 रन पर ऑल आउट हो गई मोंटू 16 जय रोहित 13-13 व सुमित ने 12 रन बनाए। एन आर ब्रादर के गेंदबाज, पिंटू पांचली 3 नितिन चौहान अजय चौधरी गुड्डू 2-2 व निखिल ने एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एनआर ब्रादर की टीम सस्ते स्कोर पर भी एक समय लड़खड़ाती नजर आई 102 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 19. 1 ओवर में हासिल किया ।जितेंद्र यादव 26 गौरव यादव 23 पुष्पेंद्र 20 व टोनी यादव नितिन चौहान ने 10- 10 रन नॉट आउट बना।, डिफेंस के गेंदबाज, प्रवीण शर्मा 2-2 व अमित ने एक विकेट लिया, मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान नितिन चौहान बेस्ट बैट्समैन जितेंद्र यादव बेस्ट बॉलर पिंटू पांचली व बेस्ट फिल्डर मोंटू को चुना गया, आयोजक उमेश वर्मा ने बताया की मौसम को देखते हुए दोनों ही मैच आसानी से समाप्त हुए ।
No comments:
Post a Comment