12 वें ओल इंडिया विवेक पांडेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

अंडर-14का फाइनल मैच द्रोण क्रिकेट एकाडमी व आई.टी.आई.क्रिकेट एकाडमी के बीच

  मेरठ। सरधना के  द्रोण पब्लिक स्कूल सरधना के मैदान पर द्रोण क्रिकेट एकाडमी के तत्वावधान मे चल रहे 12 वें ओल इंडिया विवेक पांडेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला द्रोण व आईटीआई क्रिकेट एकाडेमी के बीच खेला जाएगा। दोनो फाइनल में जगह बना ली है। 

 पहले सेमीफाइनल मैच मे टॉस द्रोण क्रिकेट एकाडमी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए। द्रोण क्रिकेट एकाडमी सरधना 20 ओवर मे 9 विकेट पर 145 रन बनाये। रुद्र 35, जैद 40, आरव 27 रन बनाये। शैजर व अर्पित ने तीन तीन और हमजा ने दो विकेट लिये। जे.एम.एस. क्रिकेट एकाडमी हापुड़ 19.5 ओवरों मे 136 रन पर पूरी टीम ओल आऊट हो गयी। इब्र अली 27, कुशान 40, इशान 35 रन बनाये। आयान 3 , जैद व सुबहान ने 2-2 विकेट लिये।दूसरे सेमीफाइनल मैच मे टॉस आई.टी.आई.क्रिकेट एकाडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए। आई.टी.आई. क्रिकेट एकाडमी 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 151 रन बनाये। साहिल 33, अंशुल 29, अर्पित व श्रुति ने 24, 24 रन बनाये।  कोर्षिक , अर्पित , व औजस ने दो दो विकेट लिये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts