दोस्तों ने अपने दोस्तों को फांसी लगाकर हत्या करने का किया प्रयास 

 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक 

बुंलदशहर ।  क्षेत्र के गांव इछावरी में एक युवक को उसके दोस्तों ने मक्का के खेत में फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। लोगों के देखने पर आरोपी युवक वहां से फरार हो गये। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार किया जा रहा है। 

गांव के दो युवक सचिन को बुलाकर मक्का के खेत में ले गये। वहां पर मौका देखते हुए उन्होंने रस्सी से उसकी हत्या करने का प्रयास किया। लोगों के आने पर दाेनो युवक वहां से फरार हो गये। मोके पर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके से युवक का मेाबाहल को बरामद किया।  थाने में पीड़ित घायल के पिता तेजवीर सिंह ने गांव के ही दो आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमले की तहरीर  देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।उधर थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह से इस घटना के संबंध वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला मेरे संज्ञान में नही है और यदि थाने में तहरीर दी गई है तो दोषियों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।डॉक्टरों ने सचिन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है सचिन की हालत अभी स्थिर नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts