सिमी पर प्रतिबंध के खिलाफ सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट
- कहा- 370 पर चल रही सुनवाई के बाद आनानई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और अन्य आतंकी संगठनों के साथ संबंध होने के चलते भारत सरकार ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को प्रतिबंधित संगठनों में शामिल कर दिया था। वहीं इसके प्रतिबंध को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी संविधान पीठ में अनुच्छेद 370 पर सुनवाई शुरू हो रही है, जब इस पर सुनवाई खत्म हो जाए तो इन सब पर विचार किया जाएगा। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ को वकील ने बताया कि मामला 18 जनवरी को सुनवाई के लिए आया था और तब से सूचीबद्ध नहीं किया गया है, इसके बाद पीठ ने यह बात कही।
वहीं, सिमी को लेकर केंद्र सरकार पहले से ही सजग है, इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सिमी का मूल उद्देश्य भारत में इस्लामी शासन स्थापित करना है, जिसको पूरा नहीं किया जा सकता है।


No comments:
Post a Comment