बागपत में यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फटी, इलाके में अलर्ट
उठे 30 फुट ऊंचे फव्वारे , देखने के लिए जुटी गयी ग्रामीणों की भीड
बागपत । बागपत जिले में ग्रामीण उस समय हैरान हो गये। जब उन्होंने यमुना नदी के बीच में लगभग तीस फुट ऊंचे फव्वारे को देखा काफी शोर के साथ पानी हवा में लगातार उछल रहा था। यह देख ग्रामीण इसकी जानकारी अधिकारियों को दी । बाद में पता चला पानी के अंदर जा रही गैस की पाईप लाइन का पाइप फट गया है। जिस पर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद वाल्व काे बंद कर गैस की सप्लाई को बंद की गयी। ।
छपरौली थाना इलाके के जागोश गांव के सामने यमुना नदी में गैस पाइप लाइन फटी। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि सुबह तीन बजे पानीपत-दादरी पाइप लाइन अचानक फट गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग, जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल गैस की सप्लाई को बंद करा दिया गया है। कोई नुकसान नहीं हुआ है।फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


No comments:
Post a Comment