ई रिक्शा शोरूम में  बैटरी फटने आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख 

 मेरठ। थाना मेडिकल कालेज  क्षेत्र के तेज गढी चौपले के पास कपूर काम्पलैक्स में एक ई रिक्शा शोरूम में बैटरी फटने से  शोरूम समेत दो दुकानों मे भंयकर आग लग गयी। मौके पर पहुंची चार दमकल गाडियों ने किसी तरह आग केा काबू किया। आग लगने से 15 लाख रूपये का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। 



 सुमित का बीएसएनएल कार्यालय के पास कपूर काम्पलैक्स में ई रिक्शा का शोरूम है । वहां पर बैटरी को जार्च भी किया जाता है। शनिवार को अचानक शोरूम में बैटरी फट गयी। जिसके कारण शोरूम में आ लग गयी। थाेडी देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया। एक के बाद दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गयी। आग कीजानकारी दमकल विभाग को दी गयी। मौके पर चार दमकल गाडियां पहुंची। आनन फानन में आग को बुझाने का काम किया गया। थाेडी देर बाद ही आग को काबू पा लिया गया। आग का कारण शॉट सक्रिट बताया जा रहा है। 

 हो सकता था बडा हादसा 

 दरअसल  जिसे शाेरूम  में शनिवार को आग लगी उसके बराबर में पटियाला दाना पानी की रेस्टोरेट है उस समय वहा सात गैस के सिलेंडर रखे हूुए थे। जैसे ही शोरूम में आग लगी। तभी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने आनन फानन में वहां से भरे सिलेडर को हटाया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts