अजीब
पति ने सब्जी में डाला टमाटर तो पत्नि घर छाेडकर चली गयी
शहडोल। बाजार मे टमाटर क्या महंगा हुआ अब थाने में अजीब केस सामने आ रहे है। एक पति ने सब्जी में टमाटर डाला दिया तो पत्नी घर छोडकर चल गयी। यह केस पुलिस के सामने आया है।
सब्जी के दामों में हो रही तेजी से वृद्धि से परिवारों के वैवाहिक जीवन पर असर डाल रही है। जिसकी बानगी शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के गांव बेम्हौरी मेें रहने वाले संजीव वर्मा के देखने को मिली। दरअसल हुआ ये कि संजीव ने बाजार से महंगे टमाटर लाकर सब्जी में डाल दिये। सब्जी में टमाटर को देख उसकी पत्नी को नगावार गुजरा उसने घर छोडने का फैसला कर लिया। पत्नी का कहना है पहले पति शपथ ले जब तक टमारटर के रेट महंगे है वह सब्जी में टमारटर नहीं डालेंगे। यह मामले पुलिस के सामने पहुंचा है। पति ने पुलिस ने अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगायी है। पुलिस के सामने आये अजीब मामले में पुलिस चकित हो रही है।
No comments:
Post a Comment