रैली निकाल कर लाेगों को यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक 

 मेरठ।  शासन की मंशा अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जनपद नोडल अधिकारी व महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह   व महाविद्यालय की नोडल अधिकारी  प्रोफेसर लता कुमार के निर्देशन व महाविद्यालय की  राष्ट्रीय सेवा योजना, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में इकाई की स्वयं सेविकाओं ने स्थानीय क्षेत्र में रैली निकालकर जनमानस को  सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया। रैली के पश्चात स्वयं सेविकाओं हेतु महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार  के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया,  जिसके अंतर्गत उन्होंने उपस्थित स्वयं सेविकाओं व प्राध्यापक बंधुओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न कानूनों व सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को अपने आसपास के समाज में सड़क सुरक्षा के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर स्वर्णलता कदम ,डॉ .मनीषा भूषण का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts