किसानों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी मवाना को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। शुक्रवार को मवाना में आम आदमी पार्टी हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्यागी के नेतृत्व में खादर क्षेत्र में आई बाढ़ व अन्य किसानों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौपते हुए संदीप त्यागी ने कहा हस्तिनापुर क्षेत्र के खादर में आ रही बाढ़ से हजारों बीघा किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाय। सरकार ने बिजली माफी की घोषणा की थी जिसके विपरीत जबरन किसानों की टूवेल पर बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं भ्रष्टाचार के कारण मेरठ, बिजनौर को जोड़ने वाले भीमकुंड पुल की एप्रोच रोड गंगा नदी में बह गई पिछले वर्ष भी हुआ था बड़ा हादसा जिसमें दो लोगों की जान चली गई आज फिर लोग जान जोखिम में डाल उस पार जाने के लिए मजबूर है। आवारा पशुओं द्वारा फसलें बर्बाद कर दी गई रातों खेतों में पहरे पर बैठता है किसान। पूरे क्षेत्र में यूरिया डीएपी की कमी के कारण किसानो को जबरन बाध्य कर दी जाती है अन्य महंगी कीटनाशक दवाइयाँमहंगी हो गयी है। ।
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने उप जिलाधिकारी से कहा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यूरिया व डीएपी की खरीद पर किसानों को लूटा जा रहा है बिना जरूरत वाली कीटनाशक दवाइयां जबरन उनको दी जा रही है अन्यथा उनको खाद देने से मना कर दिया जाता है तत्काल ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और छुट्टा पशु जो सड़कों पर घूम रहे हैं उनको आश्रय स्थल में पहुंचाया जाए ताकि किसान अपनी फसल को बचा बचा सके हस्तिनापुर बिजनौर को जोड़ने वाला भीमकुंड पुल से पूरी तरह से आवागमन बंद है जबकि हस्तिनापुर क्षेत्र के किसानों की जमीन नदी के उस पार भी है आज भी जान जोखिम में डालकर किसान नाव के रास्ते से जान जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं सरकारी कर्मचारी जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षक, बैंक कर्मचारी लगातार जान जोखिम में डाल रहे हैं लिंक रोड के निर्माण में घोर भ्रष्टाचार हुआ है जिसका उदाहरण पहली बारिश में रास्ता बह गया खादर क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त है किसानों की फसलें बर्बाद हुई है जिसको लेकर व्यापक स्तर पर सर्वे कराकर किसानों को तत्काल मुआवजा देने की जरूरत है निम्नलिखित मांगों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, बाबा विक्रमजीत सिंह, हसनापुर विधानसभा प्रभारी जिला सचिव अनमोल कोरी, चौधरी रामबीर सिंह, राजीव चौधरी, लियाकत अली, बालकिशन शर्मा, भारत अग्रवाल, राहुल गुज्जर,जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी उपाध्यक्ष करन अग्रवाल, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, संजय गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment