डीएम और एसएसपी  ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण 

 अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश 

मेरठ। कांवड़ मार्ग की तैयारियों  का निरीक्षण करने के लिए डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवान सोमवार को निकले। इस दौरान कांवड़ मार्ग के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। 

 मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।जहां दोनों अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया। ड्यूटी तैनात अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा किसी भी सूरत में जिस और कावड़िए चल रही है। उन पर वाहन न दिखाए दे।   हरिद्वार से आने वाली बड़ी कावड  मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे बनी सर्विस रोड से होती हुई शहर के अंदर न जाए।बड़ी कावड़ को बाहर से ही हाईवे से निकाला जाए ताकि किसी को भी कोई दिक्कत परेशानी ना उठानी पड़े।एसएसपी ने आदेश दिए हैं कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है वह अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाए। इसके अलावा डीएम और एसएसपी ने सिवाया टोल प्लाजा तक सभी व्यवस्थाओं को देखा और रूट डायवर्जन वाले प्वाइंटों को चेक किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts