बच्चों के विकास को लेकर डीआरएस में काउंसलिंग स्थापित
मेरठ। मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित डी आर एस पब्लिक स्कूल में बच्चों के विकास व उज्जवल भविष्य हेतु एक काउंसलिंग स्थापित की गई। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ के मनोवैज्ञानिक विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार के मार्गदर्शन में संचालित स्वयंसेवी संस्था मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के साथ एक कॉन्फ्रेंस में एम ओ यू भी साइन किया ।प्रोफेसर संजय कुमार ने बताया की कोविड के बाद इंटरनेट वा स्मार्टफोन के दबाव की वजह से बच्चों में बड़ते मानसिक तनाव आत्महत्या अपराधों में भागीदारी वा स्कूल की गिरती परफॉर्मेंस इस बात का प्रमाण है कि जीवन स्तर बा भविष्य को सुधारने और उनकी स्कूल परर्फोमेंस को बेहतर बनाने व माता-पिता की बढ़ती शिकायतों को कम करने के लिए इस प्रकार की काउंसलिंग लैब की हर स्कूल को आवश्यकता है। स्कूल के डायरेक्टर सीके सिंह ने बताया कि इस काउंसलिंग लैब में छात्र-छात्राओं को शिक्षा की अहमियत के विषय में मार्ग दर्शन कराया जाएगा कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर पारुल शर्मा व समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment