हरियाणा बिहार जा रही16 लाख रूपयें की अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार 
हापुड़ । थाना बहादुरगढ़ पुलिस नें बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान हरियाणा सें बिहार जा रही अग्रेजी मार्क की करीब 16 लाख रूपयें की कीमत की अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

सीओ गढ़ ने जानकारी देतें हुए बताया कि बीती रात जब थाना बहादुरगढ़ पुलिस वैट कुटी रोड़ लुहारी चौराहें के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरियाणा मार्के की अवैध शराब एक कैंटर में भरकर बिहार जा रही है। पुलिस नें मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहनों की ओर अधिक सघंन चैकिंग करनी प्रारम्भ कर दी। इसी बीच पुलिस बल को तेज गति सें एक कैंटर आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने कैंटर को रूकनें का इशारा किया तों कैंटर चालक कैंटर को लेकर भागनें लगा। पुलिस नें घेराबंदी करतें हुए कैंटर चालक को पकड़ लिया। पुलिस बल द्वारा कैंटर की तलाशी लेनें पर कैंटर में अवैध रूप सें शराब भरी हुई थी। पुलिस नें कैंटर चालक व कैंटर को कब्जें ले कर थानें ले आयी। पुलिस द्वारा पूछताछ करनें पर पकडें गयें कैंटर चालक नें अपना नाम राजकुमार उर्फ बोबी जाटव पुत्र सौराज सिहं निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा मेरठ बताया है। पुलिस नें कैंटर सें करीब 185 पेटी अवैध अग्रेजी हरियाणा मार्के की शराब जिसकी कीमत करीब 16 लाख रूपयें बतायी गयी है बरामद की गयी है। सीओं नें बताया कि यह अवैध शराब हरियाणा सें यूपी के रास्तों सें होकर बिहार शराब तस्करी के लिये जा रही थी। उन्होनें बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी शराब तस्करों के बारें में पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts