12वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट एमएस क्रिकेट एकेडमी सरधना ने जीता

 मेरठ। स्थानीय द्रोण पब्लिक स्कूल के मैदान पर द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना के तत्वावधान में खेले जा रहे 12वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज फाइनल मुकाबले में एमएस क्रिकेट एकेडमी सरधना ने द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना को 31 रनों से हराकर 12वां ऑल इण्डिया विवेक पाण्डे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

टॉस एमएस के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस क्रिकेट एकेडमी सरधना 19.4 ओवर में 176 रनों पर पूरी टीम आउट । अनस 52, कार्तिके 36, आदर्श 17, अनिकेत 18, पारस ने 17 रन बनाये। हिमांशु ने 3 फैसल ने 4 और नवीन व यश को 1-1 विकेट मिली।द्रोण क्रिकेट एकेडमी 19.1 ओवर में 145 रन पर पूरी टीम आउट।आशुने 65, अक्षय ने 23, नवीन ने 31 रन बनाये।शान्तनु ने 2 आर्तिके ने 3 सोमिल जैन ने 3 और मुदित शर्मा ने 2 विकेट लिये।मैच का मैन ऑफ दी मैच कार्तिक को दिया गया। समापन व पुरूस्कार वितरण डॉ वसुधा सिंह (सीएमएचए) के द्वारा दोनों टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र के मूवमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइसप्रेसिडेन्ट  शिखा त्यागी ने की इस अवसर पर संजय त्यागी एमडी द्रोण पब्लिक स्कूल व संचालन सिकन्दर सैफी ने किया। अयोजन सचिव अतहर अली ने बताया टूर्नामेंट को सफल बनाने में द्रोण पब्लिक स्कूल के एम०डी० संजय त्यागी, आर0आर0 स्पोर्टस के सुभाष राजपूत, शेखर कौशिक, माही स्पोर्ट्स के पारस जैन की तरफ से बैस्ट बॉलर प्रशान्त, बैस्ट बैड्समैन आदर्श, मैन ऑफ दी सिरीज आशु, अनस बैस्ट विकेट कीपर, जैद बैस्ट बॉलर, विशेष पुरूस्कार मनीष,चन्द्रकेश, वासू, जैद, मनीष, मुदित, सुमित, रजत, दिग्विजय, आदि को खेल का सामान देकरसम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts