लकड़ी माफियाओं ने फिर चलाया हरियाली पर आरा

विभागीय अधिकारी जांच का हवाला देकर पुष्टि तक नहीं कर पा रहे हैं

बुलंदशहर । कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर कर्णवास रोड अर्जुन सर्राफ  के बाग के बराबर में लकड़ी माफियाओं ने दर्जनों पेड़ आम के हरे भरे काट डाले विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर कार्यवाही व जांच का हवाला देते हुए किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गई कि पेड़ों की संख्या क्या है वैसे आम के जो पेड़ काटे गए हैं उनकी संख्या 42 से 44 के बीच है लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी तरीके की कोई पुष्टि नहीं की गई है समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही तो बहुत दूर पेड़ काटे जाने की पुष्टि भी नहीं हो पाई है अगर यही हाल रहा तो पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा पूर्व में भी ऐसी ही घटनाएं माफियाओं द्वारा कारित की जाती रही हैं पूर्व के वन विभाग अधिकारी कुछ दिन पहले स्थानांतरण पर चले गए हैं उनकी जगह दूसरे अधिकारी नियुक्त हुए हैं सरकार को वन विभाग के लिए एक नया कानून सख्ती से लागू करना पड़ेगा जिससे माफिया हिम्मत न कर पाए अभी जो कानून है वह बहुत लचीला है उसमें केवल ₹5000 प्रति पेड़ का जुर्माना कर छोड़ दिया जाता है जिससे लकड़ी माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है और हरे पेड़ लगाने के बजाय काटते चले जा रहे हैं जो पर्यावरण के लिए एक नुकसान देह बात है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts