गोमांस देखकर भड़के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर प्रशासन ने दफनाया
मेरठ। तमाम सख्ती के बाद भी जिले में पशुओं को अवैध कटान बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को परतापुर के एक गांव में गौवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं आक्राशित हो गये। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों के गुस्से काे को शांत कराया।
अंजोली गांव में तीन गायों का कटान किया जा रहा था। सोमवार सुबह ग्रामीण खेत पर पानी करने जा रहे थे। तभी आरोपियों को कटान करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण भी आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी मौके पर कटान करने वाले औजार और मांस छोड़कर फरार हो गए।घटना से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि परतापुर क्षेत्र में 15 दिन में दो से तीन बार कटान हो जाते हैं, इसके बावजूद पुलिस कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।जेसीबी को मौके पर बुलाकर गौवंश केा जमीन के अंदर दबाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली देहरादून हाईवे के निकट आरोपी कटान करते हैं। इसके बाद आरोपी मांस लेकर दिल्ली समेत एनसीआर में सप्लाई करते हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में भी संबंधित थाने को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया था। लेकिन पुलिस की लापरवाही से दोबारा कटान हो गया।
सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह का कहना है कि मौके पर मिले मांस दबा दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment