दुकान में कुंबल कर पूर्व सभासद की दुकान से लाखों की चोरी
मेरठ। थाना देहली गेट क्षेत्र के शहर शहर कबाड़ी बाजार बीती रात चोरों ने रस्सी व पाईप के थोक विक्रेता की दुकान में कुंबल कर गल्ले में रखे 7.5 लाख रूप्ये की नकदी चोरी कर ले गये। चोरी का पता बुधवार की सुबह चला।पूर्व पार्षद ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पूर्व सभासद अखिलेश की कबाडी बाजार में प्याऊ चौपला के पास इलाहाबाद बैंक के सामने रस्सी पाइप की थोक की दुकान है। रात के समय वह दुकान को ताला मारकर अपने घर चले गये । सुबह के समय किसी ने जानकारी दी कि उनके दुकान में कुंबल हो गया है। तभी अखिलेश अपनी पत्नि के साथ दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर सामान अस्त व्यस्त था। दुकान के गल्ले में रखे 7.5 लाख रूपये गायब मिलने से उनके होश उड गये। आनन फानन में उन्होंने संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता समेत अन्य व्यापारियों को घटना की जारी दी। वही चोरी की सूचना पर थाना देहली गेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज काे खंगाला । पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment