हर हाल में सैम बच्चों को चिन्हित कर ई- कवच पर अपलोड करें एएनएम : सीडीओ
जिला पोषण समिति की बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मेरठ, 28 जून 2023। विकास भवन में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोषण समिति (कन्वर्जेन्स विभाग) के समस्त सदस्य, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, आरबीएसके के नोडल चिकित्सक व आरबीएसके समस्त ब्लाक स्तरीय चिकित्सा प्रभारी व जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बैठक निर्देशित किया कि जनपद में प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र में शून्य से पांच वर्ष के समस्त बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर गंभीर तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को चिन्हित कर उन्हें एएनएम ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि प्रत्येक सैम बच्चे को आवश्यक स्वास्थ्य सलाह, व पूरक पोषाहार देकर उनके कुपोषण स्तर में सुधार किया जा सके। सैम बच्चे को आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह में जनपद में विभिन्न 1114 सैम बच्चों को ई- कवच पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
सीडीओ ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से एक जून 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाये जा रहे सम्भव अभियान में आईसीडीएस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम), शिक्षा विभाग, खाद एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग तथा आयुष विभाग के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें निर्देशित किया कि वह अपने- विभाग के दायित्वों के अनुसार विभागीय योजनाओं से सम्भव अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment