रामदास अठावले ने बढ़ाई गठबंधन की परेशानी
- कैबिनेट विस्तार में मांगा मंत्री पदमुंबई (एजेंसी)।
महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन जल्द ही कैबिनेट विस्तार करने पर विचार कर रही हैं। इसके लिए मंथन चल ही रहा है कि गठबंधन की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी अपने लिए एक मंत्री पद की मांग कर दी है। मुंबई के बाहरी इलाके में आरपीआई कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष रामदास अठावले ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र में अगले मंत्रीमंडल विस्तार में अपनी पार्टी के लिए एक मंत्री पद की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उचित फोरम पर अपनी यह मांग रख दी है। उन्होंने ये भी कहा कि वह कोशिश करेंगे कि महाराष्ट्र में आरपीआई (अठावले) को दो से तीन लोकसभा सीटें और 10-15 विधानसभा सीटों पर टिकट दिए जाएं। अठावले ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना-भाजपा गठबंधन के साथ मिलकर निकाय चुनाव और जिला परिषद के चुनाव भी लड़ेगी। अठावले द्वारा एक मंत्री पद की मांग ने भाजपा और शिवसेना गठबंधन की मुश्किल और बढ़ा दी है।


No comments:
Post a Comment