मां और 5 बच्चाें की जिंदा जलकर मौत

 घर में आग लगने के बाद सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
कुशीनगर (एजेंसी)।
कुशीनगर जनपद में बीती रात बड़ा हादसा हुआ, जब एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जलकर मौत हो गई। घटना कुशीनगर के रामकोला थाना के उर्दहा गांव की है। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी भएर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। रात साढ़े 12 बजे लगी इस आग में घर के अंदर फंसी महिला और उसके 5 बच्चों को आग की तेज लपटों से बाहर नहीं निकल पाए जिससे उनकी मौत हो गई। गाँव के साहसी युवाओं ने उन्हें निकालने का प्रयास किया पर आग की विकरालता ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
पुलिस ने बताया कि उर्दहा नौमी नामांकन व्यक्ति अपने परिवार के साथ टीनशेड की झोपड़ी में रहता है। बीती रात वह और उसके माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे और उसकी पत्नी और उसके 5 बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। देर रात अज्ञात कारणों से घर में आग लगने के बाद बच्चों और महिलाओं ने चिल्लाना शुरू किया। इसपर हड़कंप मच गया। लोगों ने बाल्टी से पानी डालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और मकान की टीन शेड उड़ गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने आग पर काबू पाया और अंदर देखा तो महिला और 5 बच्चे झुलसे पड़े थे। सभी को अस्पताल ले जाय गया जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
देर रात घटनास्थल पर पहुंचे डीएम
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन एसपी कुशीनगर के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने बताया कि रामकोला थाने के इस गांव में नौमी नाम के व्यक्ति का यह मकान है जिसमे अज्ञात कारणों से आग लगी है। आग लगने के बाद हुए सिलेंडर ब्लास्ट से नौमी की पत्नी संगीता (38) बेटा अंकित (10), बेटी लक्ष्मीना (9), बेटी रीना (3), बेटी गीता (02), बेटा बाबू (1) की मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts