युवक की हत्या कर शव को फेंका 

हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर के अंतर्गत शुक्रवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। खेतों में लाश देख सभी के होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शव को जानवरों ने नोच खाया।

देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ततारपुर के कच्चे रास्ते पर एक फैक्ट्री के पास ज्वार के खेत में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts