डाबर पुदीन हरा फिज़ ने नौचंदी मेला में एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया
डाबर पुदीन हरा फिज़ ने नौचंदी मेला में एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
मेरठ : आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के जाने-माने हेल्थकेयर ब्राण्ड डाबर पुदीन हरा फिज़ ने नौचंदी मेला में पुदीन हरा फिज़ डेमोन्स्ट्रेशन ज़ोन के शानदार इन्स्टॉलेशन के साथ एशिया एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कर लिया है। मेरठ में आयोजित होने वाला नौचंदी मेला देश के सबसे रंगीन और रोचक मेलों में से एक है, जो एक महीने तक चलता है। अजय सिंह परिहार, सीनियर जीएम मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा,‘‘सबसे भरोसेमंद हेल्थकेयर कंपनी होने के नाते डाबर उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। गर्मियों के बढ़ते तापमान के बीच आम लोगों की एसिडिटी एवं गैस की परेशानियों को हल करने के उद्देश्य से पुदीन हरा फ़िज ने नौचंदी मेला में डेमोन्स्ट्रेशन ज़ोन लगाया है। इस ज़ोन में पुदीन हरा पाउडर्ड एंटासिड की विशाल आकार की फंक्शनल प्रेजे़ेन्टेशन पेश की गई है। हमारी टीम रोज़ाना पुदीन हरा फिज़ के 2000 से अधिक सैंपल लोगों तक पहुंचा रही है जो एसिडिटी और गैस की परेशानी से तुरंत राहत देता है।’


No comments:
Post a Comment