प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुर में आयोजित हुआआईयूसीडी दिवस 

 मेरठ।  लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में  जनपद के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  जून माह से आईयूसीडी  दिवस की शुरुआत की गई।

परिवार नियोजन साधनो तक लाभार्थियों की पहुंच बढ़ाने हेतु प्रत्येक माह को आईयूसीडी  दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, इसी क्रम में  गुरूवार को  ब्लॉक सरूरपुर एंव मवाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंतराल दिवस के साथ साथ आईयूसीडी  दिवस का शुभारंभ किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुर ब्लॉक  सरूरपुर में 26 लाभार्थी सेवा लेने हेतु आये , जिसमे से 10 लाभार्थियों को कॉन्डोम, 6 लाभार्थियों को छाया, 4 को माला एन तथा 2 लाभार्थियों को IUCD की सेवा दी गयी।इस अवसर पर छुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुनील, एएनएम  पंकज, संगीता तथा 6 आशा कार्यकत्री उपस्थित थे।

IUCD  इसे कॉपर टी के भी नाम से जाना जाता है, वर्तमान में IUCD 10 वर्ष एवम 5 वर्ष की समयावधि की उपलब्ध है, यह  परिवार नियोजन की एक दीर्घकालिक अस्थायी विधि है तथा सरल , सुरक्षित एवम असरकारक है।

IUCD दिवस अब प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस के दिन जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts