नहीं आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
मौसम खराब होने के कारण आने का कार्यक्रम हुआ रद्द
लोगों को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों को संभालना पड़ा माइक
मेरठ। रविवार को मेरठ के विक्टोरिया पार्क में भाजपा की होने वाली जनसभा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के न आने से पंडाल पूरी तरह खाली रहा। भाजपा नेता मंच से लोगों को माइक पर रोकने के लिए कहते नजर आये। लेकिन लोग डिप्टी सीएम व स्मृति ईरानी के ना आने से बाहर निकल गये। सभा का फ्लॉप होना मौसम की मार बताया जा रहा है।
बता दें रविवार की दोपहर तीन बजे से विक्टोरिया पार्क में भजपा की जनसभा होनी थी। लेकिन दोपहर दो बजे तक पंडाल पूरी तरह खाली रहा। इसको लेकर भाजपा नेताओं को माथे पर पसीने आना शुरू हो गये। कार्यक्रम में आने वाले दोनों अतिथियों के आने पर मौसम खराब होने का संशय बना हुआ था। ठीक हुआ भी कुछ ऐसा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कार्यक्रम स्थगित हो गया। वहीं कार्यक्रम में आने वाली दूसरी अतिथि भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आने का कार्यक्रम रद्द हाे गया। शाम चार बजे तक पंडाल भर भी नहीं पाया था। जैसे -जैसे कार्यक्रम में दूर दराज से आये लोगों को इस बात की भनक लग गयी । उन्होंने पंडाल से खिसकना शुरू कर दिया। लोगों को रोकने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल को माइक संभालना पडा। उनके कहने के बाद भी कार्यक्रम में आये लोग नहीं रूके। अन्य नेताओं ने केन्द्र भाजपा के नौ साल की उपल्बियों के बारे मेंजानकारी देने के लिए मजबूर होना पडा। भाजपा नेताओं को कहना था के मौसम खराब होने के कारण दोनों नेताओं को कार्यक्रम रद्द हुआ है। वही विरोधी दल इसे भुनाने में लगे है। उनका कहना है कि भाजपा के दिन लधने वाले है। 2024 भाजपा के लिए भारी पडेगा।
मेटल डिटेक्टर से दिया पंडाल के अंदर प्रवेश
भाजपा की जनसभा के आने वाले लोगों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया। मेटल डिटेक्टर से उनकी तलाशी ली गयी। किसी जेब से बीड़ी ,सिगरेट व माचिस को बाहर फेंक दिया गया। जनसभा में आयी महिलाओं की भी महिला पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। उसके बाद भी अंदर प्रवेश दिया गया।
चप्पे -चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल
विक्टोरिया पार्क में आयोजित भाजपा की जन सभा के लिए सुबह से पुलिस प्रशासनिक के अधिकारियों को कडी मशक्कत करनी पडी । कही किसी प्रकार की कोई चूक न रहे जाएं। लगातार आलाधिकारी अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आए। विक्टोरिया पार्क के शर्मा नगर व पुलिस लाइन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वह लगातार संदिग्धों पर नजर रख रहे थे। वीवीआईपी केलिए बनाए गये डी में खुफिया विभाग के अधिकारी चेकिंग करते रहे।




No comments:
Post a Comment