केल की नेशनल टॉपर राधिका सीएम योगी ने किया सम्मानित   

 मेरठ। लखनऊ में आयोजित  सम्मान समारोह में के एल इंटरनेशनल की राधिका सिहंल को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक लाख रूपये  ,टेबलेट देकर सम्मानित किया। 

लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश भर के सीबीएसई की बाहरवी कक्षा में नेशनल रैकिग वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सम्बोधन भाषण में राज्य स्तर पर शानदार परीक्षा परिणाम द्वारा अपने विद्यालय का नाम रा ेशन करने वाले छात्रों की सराहना करते हुए उनका उत्सहवर्धन किया। इस समारोह में राधिका सिंघल के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य श्री सुधांश ु श ेखर जी ने राधिका सिंघल को बधाई देते ह ुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts