इनरव्हील क्लब की  सभा का आयोजन

 मेरठ। बुधवार को गढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में इनरव्हील क्लब की  सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि पी डी सी फाउंडर मेंबर कुसुम यादव व अनीता सिंह डिस्टिक वाइस चेयरमैन द्वारा दीप प्रज्वलित वा इनरव्हील प्रयर की गई कार्यक्रम का शुभारंभ विनीता तिवारी वा नीति पंकज द्वारा किया गया तथा  क्लब के सदस्य को माला तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एडवोकेट यशोदा यादव प्रीति शर्मा द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई अध्यक्ष मीरा मिश्रा द्वारा पूरे वर्ष की रिपोर्ट एवं क्लब के मनोरंजन हेतु तंबोला खिलाया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल खिलाड़ी भावना शर्मा को मीरा मिश्रा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम   में अनीता बग्गा विनीता तिवारी संगीता सक्सेना सुषमा सिंह सोनिया शर्मा मनीषा गर्ग शालिनी गोयल ममता कंसल अर्चना गुप्ता पूनम शर्मा गीता राय आदि  उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts