ईद पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति रहेगी
मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया ओ,म,स कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
मेरठ, । प्रबन्ध निदेशक, चेत्रा वी ने बुधवार को ओ,म,स(आउटेज मैनेजमेन्ट सिस्टम) कन्ट्रोल रूम का निरीक्ष्ण किया और निर्देश दिये कि बकरीद पर्व पर उपभोक्ताओं को शैडयूल के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करायी जाये।
उन्होंने कहा सभी 14 जनपदों के फीडर की मॉनीटरिंग, कन्ट्रोल रूम द्वारा की जाये और फीडर बाधित होने पर तुरन्त कार्यवाही करे, विद्युत आपूर्ति बहाल की जाये। इस दौरान कोई भी अनावश्यक शटडाउन न लिया जाये और निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध कर लिये जायें ताकि इस दौरान अनावश्यक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
उल्लेखनीय है कि डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों में सतत् बिजली आपूर्ति की मॉनीटरिंग के लि, ओ0,म0,स0(आउटेज मैनेजमेन्ट सिस्टम) कन्ट्रोल रूम 24x7 कार्यरत है जिसका संचालन डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन, मेरठ से किया जाता है। इसमें स्टेट फीडर मानीटरिंग सिस्टम, ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के, 1351 उपकेन्द्रों के, 6859 ,11 केवी फीडरों की कार्यशीलता की मॉनीटरिंग की जाती है। फीडर बाधित होने पर ,टीआर से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, कम से कम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करायी जाती है।
No comments:
Post a Comment