गाजियाबाद, 28 जून, 2023। परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड करने के लिए बुधवार को निजी चिकित्सालय को प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यशाला में निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों को उनके चिकित्सालयों में आ रहे योग्य दंपति को परिवार नियोजन सेवाओं को लेकर काउंसलिंग करने पर जोर देने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि दंपत्ति को दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतराल के बारे में विस्तार से बताएं। उन्हें बताएं कि सुरक्षित अंतराल मां और शिशु, दोनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
सुरक्षित अंतराल के लिए उपलब्ध साधनों के बारे में भी कार्यशाला में विस्तार से बताया गया ताकि योग्य दंपति को इस बारे में बताया जा सके। इसके साथ ही निजी चिकित्सालयों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाए जाने के बारे में बताया गया। ऐसे दंपति की काउंसलिंग के लिए चिकित्सालय में एक काउंसलिंग कॉर्नर स्थापित करने पर जोर दिया गया। काउंसलिंग कॉर्नर के बारे में मार्गदर्शन चिन्ह भी लगे होने चाहिए, ताकि चिकित्सालय में पहुंचने वालों को उसकी जानकारी आसानी से हो सके। कार्यशाला में निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए। उन्होंने एचआईएमएस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करते समय होने वाले अनुभव भी शेयर किए और अपलोड करने में आ रही परेशानियों का हल भी किया गया।
कार्यशाला में हौसला साझेदारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक का आयोजन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीएसआई इंडिया की प्रबंधक कोमल घई और जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग भारती, जिला एचएमआईएस समन्वयक सौरभ एवं पीएसआई से पिंकी सिंह के सहयोग से किया गया।
No comments:
Post a Comment