पटाखे बनाते हुए विस्फोट में महिला समेत कई बच्चे घायल
विस्फोट से मकान हुआ जमींदोज
मेरठ। थाना मवाना के सठला गांव में शुक्रवार की शाम को एक मकान में पटाखा बनाते हुए विसफोट हो गया। जिससे पूरा मकान जमींदाेज हो गया। विस्फोट इतना ज्यादा भंयकर था। आसपास के मकान की दीवार भी गिर गयी। जिसकी चपेट में आने से महिला समेत कई बच्चे घायल हो गये।
पुलिस की मानें तो ततीना मार्ग पर नाजिम के मकान में आतिशबाजी और बम बनाने का काम किया जाता है। बीती शाम को अचानक बारूद के ढेर में अचानक आग लग गयी। धमाका इतना तेज था मकान का लैंटर गिर गया।पडोस में रहने वाले नवाब के मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। उसकी पत्नी इमराना व सडक से गुजर रहे कई बच्चे ईंट लगने से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी नाजिम वहां से फरार हो गया। लोगों की माने तो नाजिम तेज आवाज वाला बम तैयार कर रहा था। पुलिस की ओर से इस मामले में नाजिम पर मुकदमा दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment