दूसरे लेजेंड कप का शानदार आगाज
उद्घाटन मैच में कैनरानाइट ने एनआर बद्रर्स को हराया
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को सेकंड लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सैनी ब्रदर स्पोर्ट्स कंपनी के ऑनर सनी सैनी, एन आर ब्रादर स्पोर्ट्स कंपनी के ऑनर नितिन चौहान , सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज जगदीश कुमार, फार्मेसी प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज निशांत वर्मा, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज अवनीश गॉड, पंचवटी क्रिकेट एकेडमी कोच उमेश वर्मा ने फीता काटकर किया, टूर्नामेंट के शुभारंभ का मैच एनआर ब्रदर व कैनाराइट्स के बीच खेला गया।
एनआर ब्रादर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 5 विकेट खोकर कैनाराइट्स को 166 रनों का लक्ष्य दिया गौरव यादव 62 सनू शर्मा 33 व पुष्पेंद्र ने 32 रन बनाए, कैनाराइट्स के गेंदबाज, नितेश सॉम व राहुल कुमार ने दो-दो विकेट लिए, 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैनाराइट्स की टीम ने इस लक्ष्य को 21. 4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया आदित्य त्यागी 66 दीपक सिद्धू 30 व आमिर ने 18 रन बनाए,एन आर ब्रादर के गेंदबाज, निखिल कौशिक प्रियांक योनियिल ने 2-2 व सुमित शर्मा नितिन चौहान ने एक-एक विकेट लिया, शुभारंभ का मैच कैनाराइट्स ने 4 विक्टो से जीता, मैन ऑफ द मैच आदित्य त्यागी बेस्ट बैट्समैन गौरव यादव बेस्ट बॉलर निखिल कौशिक व बेस्ट फील्डर रहे हरीश पाल को सैनी ब्रादर के ऑनर सनी सैनी एन आर ब्रादर के ऑनर नितिन चौहान सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज जगदीश कुमार फार्मेसी प्रिंसिपल पंचवटी कॉलेज पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल अवनीश गॉड पंचवटी क्रिकेट एकेडमी कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का सेकंड मैच रविवार को सुबह 7 बजे पावर हीटर व डिफेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा इस बीच आयुष राजपूत वंश सेन कृष्णा लक्षित हर्ष अभिषेक पाल आर्यन आदि उपस्थित रहे,


No comments:
Post a Comment