घर के बाहर बैठे युवक को बाइक सवारों ने मारी गोली ,हालत गंभीर
वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित कांच का पुल पर घर के बाहर बैठे युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गया। गोली की आवाज और घायल की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
घटना बीती देर रात की है । कांच का पुल निवासी फाइक रात्रि करीब 1:30 बजे वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था । तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश पहुंचे और मात्र 10 कदम की दूरी पर अपनी मोटरसाइकिल रोककर आपस में बात करने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर फाइक पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। गोली पेट में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल फाइक को लेकर हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने घायल से आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि वह हमलावरों को नहीं जानता बाइक सवार दोनों हमलावर अज्ञात थे और गोली मारकर जाकिर कॉलोनी चौकी की ओर फरार हो गए पीड़ित ने बताया कि उसकी किसी से किसी प्रकार की रंजिश भी नहीं है।
थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट संजीव वर्मा का कहना है कि देर रात्रि दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर युवक से जानकारी ली गई है। जल्द आरोपियों का पता कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment