समर कैंप में खेले इंडोर आउटडोर गेम्स

मेरठ  शनिवार को अमेरिकन किड्स साकेत में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती। की नई नई एक्टिविटीज के बीच मनोरंजन से भरपूर खेल खेले । 

स्कूल के निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने जानकारी दी की पंद्रह दिवसीय समर कैंप में प्रतिदिन जहां एक ओर डांस एवं क्राफ्ट तथा आर्ट्स की क्लासेस चल रही हैं वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन प्रथक एक्टिविटी बच्चों को करवाई जा रही है। बच्चों ने आज क्रिकेट, बैड मिनटन, कैरम, लूडो, सांप सीढी, शतरंज, खो खो, कबड्डी आदि खेल खेले। 

स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी, कोर्डिनेटर आकांक्षा गुप्ता के निर्देशन में ये कैंप चल रहा है। वहीं रितिका, ज्योति, करिश्मा, सुकृति आदि कैंप का संचालन किया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts