दांतल में तीस बेड की नगरीय सीएचसी शुरू, रात में भी हो सकेंगे ऑपरेशन

 मेरठ, 26 जून 2023। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जनपद के अंतिम छोर तक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इसी क्रम में जनपद के कंकरखेड़ा स्थित दांतल में जिले की पहला नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूसीएचसी) खोला गया है। यहां पर मरीजों के उपचार के लिए अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध हैं। यहां उपचार के लिए तीस बेड की व्यवस्था है। यहां रात में भी सर्जरी की व्यवस्था उपलब्ध है। 



 तीन एकड़ में स्थापित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज यादव ने बताया - यह जनपद की पहली नगरीय सीएचसी है, जिसमें मरीजों के लिए तीन वार्ड बनाए गये हैं, जिसमें तीस बेड हैं। उन्होंने बताया इस सीएचसी में कंकरखेड़ा, दांतल, जटौली,लाला मोहम्मदपुर, नगला ताशी, दायमपुर, डाबका व श्रद्धापुरी, कैंट क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके अतिरिक्त आसपास के 15 गांवों के लोगों को भी सुविधाएं मिलेंगी।



 उन्होंने बताया- तीस बेड के अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, लैब, एक्सरे, ओपीडी ,आईपीडी ,इमरजेंसी और लेबर रूम की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया- अभी तक अस्पताल में दो महिलाओं की सर्जरी की जा चुकी है। चेस्ट से  नीचे पेट तक सभी की प्रकार की सर्जरी अस्पताल में की जाएंगी। अस्पताल में एक दर्जन स्टाफ तैनात किया गया है, जिसमें डा. गायत्री सर्जन, डा. अतुल बाल रोग विशेषज्ञ, डा. रचना महिला चिकित्सा अधिकारी, डा. अमित चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट राहुल जोशी, देवेन्द्र शर्मा , स्टाफ नर्स  प्रियंका तोमर, आलोक सिंह, पूनम ,सुनीता, एएनएम रीना को तैनात किया गया है। आऊट सोर्सिंग से चार लोगों को तैनात किया गया है।

 डा. पंकज यादव ने बताया - जिला अस्पताल में मरीजों का वर्क लोड को कम करने का प्रयास किया जाएगा। जिला अस्पताल में मरीजों को काफी दबाव रहता है। प्रयास होगा जिला अस्पताल से मरीजों को यहां पर शिफ्ट किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया- भविष्य में इसे पचास बेड का अस्पताल बनाने का प्रयास किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts