बार एसो. उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ  अधिवक्ता पर नाबालिग ने  लगाया जबरनअनैतिक कार्य करने का आरोप 

किसी को बताने पर दी वीडिया वायरल करने की धमकी 
 

मेरठ। बार एसो़. के वरिष्ठ अधिवक्ता पर उनके आफिस में कार्य करने वाली एक नाबालिग युवती ने जबरन अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कप्तान से शिकायत की है। युवती ने सीएम ,बीसीअई नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश बार कांउसलिंग प्रयाग राज को भी  पत्र लिखा है। 
 पीडित नाबालिग युवती ने पुलिस को बताया है। एक अखबार में निकले विज्ञापन को देखने के बाद उसने वरिष्ठ अधिवक्ता से फोन पर सम्पर्क किया। आठ फरवरी को अधिवक्ता ने उसे कचहरी में बुलाया । उस दिन बार का चुनाव हो रहा था। उसी दिन उसे नौकरी पर रख लिया। नाबालिग युवती ने बताया 11 फरवरी को अधिवक्ता ने उसे अपने चैम्बर में बुलाया उस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण कोर्ट की छूटटी थी। उसने आरोप लगाया अधिवक्ता ने कोल्ड डिंक दी जिसक बाद वह  सुधबुध खो बैठी। होश आने पर उसके कपडेअस्त व्यस्त मिले । उसके पूछने पर अधिवक्ता ने बताया उसके उसने  अश्लील फोटो ले लिए है। अगर किसी को बताया तो फोटो वायरल कर दूगा। पूरे परिवार को खत्म करा दूगा। युवती ने बताया कि अधिवक्ता उसे ब्लैक मैल करते हुए आ रहे है। उसने बताया काफी समझाने के बाद भी अधिवक्ता पर कोई असर नही ं पडा तो उसे जाना बंद कर दिया। उसने आरोप लगाया कि उसके मौसेरे भाई के फोन पर बात कर उसके बारे में जानकारी दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts