बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
हापुड़ । बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में बिना पंजीकरण चल रहे त्यागी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मार कर सील लगाने की कार्रवाई की गई ।
मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करनें वालें फ़र्जी चिकित्सकों व नर्सिंग होमों पर स्वास्थ्य विभाग समय समय पर छापेमारी कर कार्रवाई करता आ रहा है फिर भी बिना पंजीकरण चलाएं जा रहे हॉस्पिटल संचालकों को किसी का खौफ नहीं नजर आ रहा मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर भी एक सूचना पर विभाग ने एक नर्सिंग होम पर पहुंच कर जांच की, तो वह बिना रजिस्ट्रेशन के चलता मिला। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को छापा मारा और मौके पर तीन मरीज भर्ती मिले व मौजूद डॉक्टर बीएमएस की डिग्री दिखा पाया स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी कर हॉस्पिटल संचालक को तीन दिन का समय दिया गया है। मौके पर सक्षम चिकित्सक और पंजीकरण के दस्तावेज न दिखाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।


No comments:
Post a Comment