दानिश अंसारी में नीट यूजी में 635/720 कर स्कूल का नाम किया रोशन
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के कक्षा बारह के छात्र (2022 2023) मौ दानिश
अंसारी ने नीट यूजी 2023 में 635/720 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण ही नहीं की वरन अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह ने उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ते रहे ऐसी कामना की।
No comments:
Post a Comment